डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कोरोना के गंभीर संक्रमित के लिए प्लाजमा डोनेट किया।

हिसार 07 मई
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों से प्लाजमा डोनेट करने का आहन किया है, ताकि कोरोना की बीमारी से जुझ रहे संक्रमितों की जान बचाई जा सके। उन्होंने शुक्रवार को स्वयं भी मंगलम लैब पंहुच कर प्लाजमा डोनेट किया। पिछले दिनों उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था, जिससे वे पूरी तरह रिकवर हो चुके है। शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में दाखिल कोरोना के गंभीर संक्रमित के लिए उन्होंने निर्धारित अन्तराल व स्वास्थ्य मापदण्डों के अनुरूप अपना प्लाजमा डोनेट किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में कोरोना के जोखिम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों के इलाज में प्लाजमा थैरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार प्लाजमा रक्त का वह तरल भाग होता है जिसमें लाल और श्वेत रक्त कणिकाएं तथा प्लेटलैट भी होती है। इस तरल भाग में एंटीबॉडिज भी काफी संख्या में होती है। इसलिए इसे एंटीबॉडी थैरेपी कहा जाता है। प्लाजमा के जरिए ये एंटी बॉडी मरीज के शरीर में पहुंच जाती है जिससे वायरस का असर कमजोर होता है और मरीज के ठीक होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंंने विशेषकर उन युवाओं, जो कोरोना से रिकवर हुए है, को जरूरत मंदों के लिए प्लाजमा देने की अपील की है।