जयपुर, 14 जुलाई। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल के निर्देशानुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर को करीब एक लाख वर्गमीटर भूमि का पट्टा जारी किया गया।
जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम दहमीकलां संस्थानिक योजना में सृजित भूखण्ड संख्या 8 क्षेत्रफल 100482.70 वर्गमीटर भूमि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय को पट्टा जारी किया गया है।
दहमीकला संस्थानिक योजना मुख्य अजमेर रोड पर स्थित है एवं मुख्य अजमेर रोड से 60 मीटर का मार्गाधिकार है। राज्य सरकार के आदेशानुसार दहमीकलां संस्थानिक योजना में हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन, उपतहसील बगरू को नवीन कार्यालय भवन एवं आवास निर्माण हेतु, नवीन सामुदायिक केन्द्र बगरू के लिए एवं नवीन राजकीय महाविद्यालय बगरू को भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित की जा चुकी है।
——

English






