दलितों को विकास प्रोजैक्टों से किया वंचित, नेशनल एससी कमीशन ने डीसी व एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

दलितों को विकास प्रोजैक्टों से किया वंचित, नेशनल एससी कमीशन ने डीसी व एसएसपी से मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने शहीद भगत सिंह नगर जिले के गांव में दलित भाईचारे के साथ हो रहे भेदभाव की रिपोर्ट मांगी

चंडीगढ़, 2 अगस्त ( ): राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमेन विजय सांपला ने शहीद भगत सिंह नगर जिले के गांव सहुंगड़ा में दलित भाईचारे के लोगों को विकास प्रोजैक्टों तथा सुविधा से वंचित रखने के मामले का गंभीर नोटिस लिया है तथा इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब है कि आयोग को संहुगढ़ा गांव के सरपंच द्वारा शिकायत मिली थी। शिकायत में सरपंच राजविंदर सिंह ने लिखा था कि गांव के कुछ रसूखदार व्यक्तियों द्वारा लगातार दलित भाईचारे के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि गांव के छप्पड़ का गंदा पानी, बरसात के दिनों में अनुसूचित जाति से संबंधित भाईचारे के घरों में दाखिल हो जाता है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इस गंदे पानी पर मक्खियां तथा मच्छर पैदा होते हैं।
सरपंच ने गांव के लोगों की तरफ से लिखा है कि गांव के कुछ बाशिंदे जिनमें अजीत पाल सिंह, सतनाम सिंह, हरनेक सिंह, हरभजन सिंह तथा लखवीर सिंह उन पर राजनीतिक दबाव डाल रहे हैं कि यदि उन्होंने दलित भाईचारे के लोगों के लिए विकास के कार्यों को मंजूरी दी तो इसका खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने शहीद भगत ङ्क्षसह नगर जिले के डिप्टी कमिश्नर तथा एसएसपी को लिखा है कि इस मामले की जांच करके 10 अगस्त तक कार्रवाई रिपोर्ट दायर करें। यदि आयोग के आदेशों की पालना नहीं होती तो जिला अधिकारियों को नई दिल्ली आयोग की अदालत में तलब किया जाएगा।