निरक्षरता के खिलाफ जंग में शामिल हों

rajasthan governor kalraj mishra

जयपुर 08 सितम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने अन्तर्राष्टंीय साक्षरता दिवस पर राजस्थान को सम्पूर्ण साक्षर करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण साक्षरता के लिए लोगों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। प्रदेश के प्रत्येक शिक्षित नागरिक से निरक्षरता के खिलाफ जंग में शामिल होने की राज्यपाल ने अपील की है।