Chandigarh February 22, 2024
पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी-विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में विभाग के एम०ए० प्रथम वर्ष, एम०ए० द्वितीय वर्ष एवं शोधार्थियों ने पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी निभाते हुए अपनी-अपनी मातृभाषाओं में अपने विचार प्रकट किए और कविता पाठ किया| सर्वप्रथम एम०ए० द्वितीय वर्ष के छात्र भूपेंद्र सिंह ने मातृभाषा को परिभाषित करते किया एवं उसके सहज प्रयोग के महत्त्व को भी बताया | मातृभाषा में किया गया संवाद अधिक स्वाभाविक एवं आनंददायी होता है | विद्यार्थियों ने अपनी मातृभाषा में कविता पाठ किया | जिनके नाम इस प्रकार हैं -भूपेंद्र सिंह(एम०ए० द्वितीय वर्ष), रमनदीप कौर(एम०ए० द्वितीय वर्ष) अभिषेक पाण्डेय(एम०ए० प्रथम वर्ष), सुमित(एम०ए० द्वितीय वर्ष), मोनिका(एम०ए० प्रथम वर्ष), निखिल(एम०ए० द्वितीय वर्ष), अजय(एम०ए० द्वितीय वर्ष), एवं शोधार्थी संदीप | इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने मातृभाषा के सम्बन्ध में अपने विचार अभिव्यक्त किए जिनमें साहिल (एम०ए० द्वितीय वर्ष), एवं शोधार्थी राहुल, पंकज कुमार, खेमचंद, मधु कुमारी, मोनिका, अर्चना, रीना बिष्ट, पिंकी देवी हैं | अंत में विभागाध्यक्ष ने मातृभाषा को अहमियत देने, मातृभाषा से प्रेम करने एवं भाषाओं से जुड़ने की प्रेरणा समस्त शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को दी | कार्यक्रम में विभाग से प्रोफ़ेसर गुरमीत सिंह उपस्थित रहे |

English






