पंजाब सरकार द्वारा व्यापार कारोबार को राहत देने के फ़ैसले की भूरी भूरी प्रसंशा

CM Captain Amrinder Singh

मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देना समय की बड़ी ज़रूरत प्रधान व्यापार मंडल
श्री आनंदपुर साहिब 06 मई 
पंजाब सरकार की तरफ से शर्तों सहित कारोबा को खोलने और छूटों देने का किया फ़ैसला दुकानदारों के लिए संजीवनी का काम करेगा। पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह राज्य के हर वर्ग की मुश्किल के हल के लिए लगातार उपराले कर रहे हैं। परंतु उन्हों ने आम लोगों के जीवन स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दे कर पाबंदियाँ लगाई हैं, जो कई ओर राज्यों में लगे संपूर्ण लाकडाऊन से कम हैं।
इन विचारों का प्रगटावा व्यापार मंडल श्री आनन्दपुर साहिब के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह अरोड़ा ने आज यहाँ किया।उन्होंने कहा कि करोना महामारी ने पूरी दुनिया पर प्रभाव दिखाया है, भारत समेत बहुत से देशों में आम जन जीवन और व्यापार प्रभावित हुए हैं। चाहे पंजाब सरकार की तरफ से शर्तों सहित व्यापार,कारोबार अदारे खोलने का फ़ैसला करते हुए पड़ाव दर पड़ाव यह अदारे खोलने का ऐलान किया है इस के साथ पंजाब सरकार का यह फ़ैसला दुकानदारों के लिए बड़ी राहत ले कर आया है। उन्होने कहा कि रोज़ कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले छोटे दुकानदारों के लिए दुकानों को बंद रखने का आदेश दुकानदारों में परेशानी पैदा कर रहा था परंतु पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आम लोगों के दर्द को समझते हुए अन्य सुविधाएं देने का फ़ैसला लिया है और पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की सेहत सुरक्षा के लिए लिए इस फ़ैसले की अब हर वर्ग प्रसंशा कर रहा है।
उन्होने कहा कि पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह को भी व्यापारियों ने अपना दुख दर्द बताया उन की तरफ से व्यापारियों को यह भरोसा दिया गया था कि पंजाब सरकार लोगों की सेहत सुरक्षा और जान माल की रक्षा के साथ साथ उन की बुनियादी ज़रूरतों बारे भी पूरी तरह जानकार है। जल्दी ही मुख्य मंत्री इस बारे उचित और सही फ़ैसले लेंगे जो आम जन जीवन के हित में होंगे। उन्होंने बताया कि इलाके का व्यापारी वर्ग स्पीकर राणा के.पी सिंह और मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवादी है। जो पिछले 14 महीने से चल रहे संकट काल दौरान हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार यत्न कर रहे हैं।