पीएम केयर्स फंड से नूंह में लगाया जाएगा एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट

प्लांट लगने से जल्द पूरी होगी आक्सीजन की उपलब्धता- जिला उपायुक्त
नूंह 06 मई  जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नूंह जिले के लिए पीएम केयर्स फंड से एक नया पीएसए ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किया गया है जिससे ऑक्सीजन का उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से आने वाले वक्त में हर रोज लगभग डेढ़ टन के आसपास ऑक्सीजन का उत्पादन हो पाएगा।
जिला उपायुक्त ने बताया कि पूरे भारत में पीएम केयर्स फंड से 551 आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया गया था जिनमें से एक प्लांट नूंह जिले में लगाने का फैसला लिया गया है जिला उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए बकायदा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना निदेशक सुरेश कुमार व उनकी टीम ने अलाफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह का निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि जून के पहले सप्ताह से ऑक्सीजन उत्पादान शुरु होने की संभावना होगी। परियोजना निदेशक ने बताया कि इस प्लांट से जिले को प्रति दिन 1.50 टन ऑक्सीजन गैस उपलब्ध हो सकेगी, जो कम से कम लगभग 100 मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त होगी।इससे जिले में आने वाले वक्त में आक्सीजन बेड की संख्या बढ़ सकेगी। इस प्लांट से सीधा मांडी खेड़ा अस्पताल में कनेक्शन दिया जाएगा जिससे अस्पताल में अतिरिक्त मरीजों की देखभाल हो सकेगी।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों से मीटिंग के बाद सुरेश कुमार ने बताया कि जून के पहले सप्ताह तक यह प्लांट काम शुरू करने किस स्थिति में आने की संभावना है ऐसा होता है तो ना केवल नूंह बल्कि आसपास के इलाकों को भी इस प्लांट का फायदा मिलेगा।
जिला उपायुक्त ने बताया कि इस प्लांट से संबंधित जितनी भी औपचारिकताएं हैं वह कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए जिससे की कोरोना जैसी संकट में जिले के लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके इस पूरे प्लांट के निर्माण से लेकर ऑक्सीजन के उत्पादन तक वह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द जिले के लोगों को इस प्लांट से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी