प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घटिया अनाज बांटे जाने का भाजपा ने लिया संज्ञान, अधिकारियों से बैठक कर करवाए कई फैसले

news makahni
news makhani

चंडीगढ़ 20 सितंबर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गांव और कॉलोनियों में गरीबों को घटिया  सड़ा  हुआ अनाज  बांटे जाने का भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा संज्ञान लिया है तथा इस प्रकार की शिकायत मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  तुरंत एक्शन में आए व सलाहकार से बात की।  जिसके फलस्वरूप अनाज बांटने की शिकायतों से संबंधित मामले को लेकर आज यूटी गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनोद पी कावले, समाज कल्याण विभाग की सचिव निकिता पंवार, खाद्य एवं आपूर्ति  विभाग के निदेशक तेज़दीप सिंह सैनी के साथ विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। उनके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद,  महामंत्री रामवीर भट्टी, मेयर रविकांत शर्मा के साथ शहर के सभी निर्वाचित पार्षद, व मनोनीत पार्षद बैठक में शामिल हुए।

उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि कल धनास गांव में खराब अनाज के बांटे जाने की शिकायत मिलने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी व मेयर रवि कांत शर्मा की मार्फ़त सही जानकारी ली व प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से बात की, जिसके फलस्वरूप प्रशासन द्वारा आज की बैठक बुलाई गई ।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के कहने पर फैसला लिया गया कि इंदिरा कॉलोनी, बापूधाम, मौली जागरां,  मलोया, दरिया और धनास में जहां भी घटिया अनाज वितरण की शिकायत मिली है उसे तुरंत बदला जाएगा । इसके लिए बकायदा पब्लिक नोटिस जारी किया जाएगा तथा खराब अनाज बदला जाएगा ।

अरुण सूद के सुझाव पर यह भी फैसला लिया गया कि राशन बांटने के लिए सभी निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों को पर्चियां दी जाएंगी व उन्हीं की देखरेख में अनाज वितरण किया जाएगा ।

अरुण सूद ने कुछ पात्र लोगों के नाम सूची से काटे जाने जाने का मामला भी उठाया जिस पर फैसला लिया गया कि जिन पात्र लोगों के नाम लिस्ट से कट गए हैं उनकी दोबारा से जांच की जाएगी और  अगर जांच सही व पात्र पाए जाते है तो उन्हें दोबारा लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा ।

और पढ़ें : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने संगठनात्मक दृष्टि से दो प्रकोष्ठों के प्रभारियों, एक प्रदेश संयोजक  तथा तीन विभागों के कोर्डिनेटरो की नियुक्ति की है

इसी प्रकार जो लोग इस सूची में शामिल होने के लिए पात्र हैं। उन्हें भी धक्के नहीं खाने पड़ेंगे उनके लिए राशन कार्ड बनवाने का फार्म ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा तथा सभी एसडीएम दफ्तरों में ड्रॉप बॉक्स लगाए जाएंगे जिनमें फार्म भर कर डाले जाएंगे। और उनकी जांच के बाद अगर सही पाए जाते है तथा पात्र होने पर डीबीटी स्कीम के तहत आने वाली स्कीमों में शामिल हो जाएंगे।

अरुण सूद ने खराब अनाज बांटे जाने की जांच करवाने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की, जिसे सर्वसम्मति से मांग लिया गया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि किसी भी गरीब को घटिया राशन नही देने दिया जाएगा ।