प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का नवीनीकरण करवाएं

योजनाओं का नवीनीकरण 1 जून से होगा आरंभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कोरोना से हुई मृत्यु भी कवर
बिलासपुर 27 मई,2021 – अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने जिला के सभी बैंक खाता धारकों से कहा है कि भारत सरकार द्वारा जन हित के लिए आरंभ की गई दो बीमा योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित कर लें। इन योजनाओं का नवीनीकरण 1 जून से आरंभ होगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिर्फ 12 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर है यह ऐसे बैंक खाता धारकों के लिए है जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर होता है। यह योजना ऐसे बैंक खाता धारकों के लिए है जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कोरोना से हुई मृत्यु भी कवर की जाती है। जिन खाता धारकों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है तथा वह 330 रुपये वाली बीमा योजना अर्थात् प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कवर थे। तो उनके नामिति से अनुरोध है कि वह खाता धारक की मृत्यु से संबंधित वैध दस्तावेजों के साथ उस बैक शाखा में संपर्क करें, जहां से योजना ली गई थी।
उन्होंने सभी बैंक खाताधारकों से यह भी अनुरोध है कि वह अपने खाते में उपरोक्त योजनाओं का नवीनीकरण करने एवं इसे आरंभ करने हेतु अपने खाते में तुरंत पर्याप्त राशि रखा जाना सुनिश्चत करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से बैंक में कोविड नियमों का पूर्ण पालन करने की अपील की।