फतेहगढ़ साहिब के पुराने वर्कर रणदीप सोढी को मिलने पहुंचे ‘आप’ प्रभारी जरनैल सिंह

पुराने वर्कर आम आदमी पार्टी की रीढ़ की हड्डी उनको बनता मान सम्मान हमेशा दिया जाएगा – जरनैल सिंह
सभी वर्कर मिलकर इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे
फतेहगढ़ साहिब, 23 जून 2021
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह आज आम आदमी पार्टी के पुराने वर्कर रणदीप सिंह सोढी को मिलने फतेहगढ़ साहिब पहुँचे। रणदीप सिंह सोढी आम आदमी पार्टी के मूलभूत मैंबर हैं और उन्होंने 2014 की लोक सभा चुनाव के समय पार्टी के लिए दिन रात कार्य किया था। उसके बाद उनका जूतों का व्यापार ख़राब होने के कारण माली हालत ठीक न रही। जिस कारण आज कल वह सरदार जी फास्ट फूड नाम का ठेला लगा रहे हैं। इस मौक़े रणदीप सिंह सोढी को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया गया और भविष्य में भी उनकी सेवाएं पार्टी को देने का प्रण लिया गया।
इस मौक़े बोलते जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पुराने वॉलंटियर ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। इस लिए पार्टी हमेशा उनके दुख सुख में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब मीडिया के द्वारा उनको पता लगा कि पार्टी के पुराने नेता रणदीप सोढी की वित्ती हालत ठीक नहीं है और अब पहले की तरह आम आदमी पार्टी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे तो वह सोढी को मिलने के लिए पहुंचे हैं। जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अस्तित्व ही आम लोगों का इकठ्ठा हो कर संघर्ष करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब को फिर तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए ऐसे वर्करों का साथ अति ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह में आम आदमी पार्टी के वर्कर जो किसी न किसी बात से पार्टी से नाराज़ हो गए थे एक बार फिर पार्टी में आ रहे हैं जिस से सिद्ध होता है कि आम लोगों की एक मात्र उम्मीद आम आदमी पार्टी है।
मौजूदा कैप्टन सरकार पर बरसते जरनैल सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में कैप्टन सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ किया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग नई राजनीति की शुरुआत करने जा रहे हैं और साल 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों के सहयोग के साथ मुद्दों को उठाएगी और एक नये पंजाब का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी हर छोटे बड़े वर्कर का मान-सम्मान करती है और भविष्य में भी सबको साथ ले कर चलेगी।
ਫਤਹਿਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਪੁਰਾਣੇ ਵਰਕਰ ਰਣਦੀਪ ਸੋਢੀ ਨੂੰ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ ‘ਆਪ’ ਪ੍ਰਭਾਰੀ ਜਰਨੈਲ ਸਿੰਘ