बड़ागढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में बनाया गया कोविड केयर सैंटर हुआ शुरू -कोविड-19 के 6 रोगियों को रखा गया है:डॉ. तरूण प्रसाद।

शहजादपुर, 12 मई,2021 एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा की देखरेख में गांव बड़ागढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में बनाया गया कोविड केयर सैंटर शुरू हो गया है और फिलहाल कोविड-19 के यहां 6 रोगियों को रखा गया है। कोविड केयर सैंटर के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी शहजादपुर के एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद ने बताया कि इस कोविड केयर सैंटर में 50 बैड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर तथा पुलिस की टीम कोविड केयर सैंटर में 24 घण्टें सेवाएं दे रहे है।यहां आने वाले कोविड रोगियों को पेयजल, खाना, दवाई आदि की सुविधा के साथ-साथ उनका मनोबल उंचा रखने के लिए उनकी कांउसलिंग भी करवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यहां के रोगियों के समय व्यतीत करने के लिए न्यूज एवं मनोरंजन हेतु एलईडी भी लगवाई गई है। मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग घर भूरेवाला से चल रही है। मरीजों का चैकअप समय समय पर किया जा रहा है। एसएमओं ने बताया कि उन्होंने आज कोविड केयर सैंटर का दौरा कर निरीक्षण भी किया और कालेज स्टाफ तथा डयूटी पर तैनात डॉक्टर व पुलिस कर्मीयों से बातचीत कर व्यवस्था ठीक बनी रहे इस बारे में उचित दिशा निर्देश भी दिये।
गांव से बाहर खुले हवादार वातावरण में यह कोविड केयर सैंटर होने से रोगियों

के जल्द ठीक होने की भी सम्भाना बढ जाती है। कोविड केयर सैंटर में डयूटी पर तैनात डॉ. पल्लवी राणा ने बताया कि यहां पर आने वाले रोगियों की देखभाल करने के साथ-साथ उन्हें मानसिक तौर पर भी सुदृढ रखा जाएगा जिससे कि वे तनाव मुक्त होकर शीघ्र कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर अपने घर जा सके। रोगियों को दवाईयां, ब्रेक फास्ट, लंच तथा डिनर भी दिया जा रहा है।
फोटो 3 एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद कोविड केयर सैंटर का निरीक्षण करते हुए।