बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 172 मरीजों का उपचार:श्याम लाल पूनिया

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

सोनीपत, 14 मई,2021 उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 3910 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 3407 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 172 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें से 22 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन से ज्यादा और 150 मरीज 11 दिन से कम समय से यहां भर्ती हुए हैं। उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस मेडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 331 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें 194 पुरूष तथा 137 महिलाएं शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 2500 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 8331 एन-95 मास्क, 32502 तीन लेयर मास्क, 22000 दस्ताने, 7120 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 200 रेमडिसिवर टीके, 15549 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 1250 लीटर सेनेटाईजर, 3900 वीटीएम और 1100 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध हैं।