बेटी जन्म पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान ने शुरू किया पुरस्कार किट वितरण

_Director Harishankar Chauhan
बेटी जन्म पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान ने शुरू किया पुरस्कार किट वितरण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान का नया पहल

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जनवरी 2023

परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान ने अपने जन्मदिन से सरकार की योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को बढ़ावा देते हुए जिले में बेटी जन्म पर पुरस्कार किट वितरण शुरू किया है। बेटी जन्म परश्री हरिशंकर चौहान ने ग्राम परसदा बड़े के ईश्वर यादव और शांति यादव को, ग्राम छिंद के मनीषा और यशवंत कुर्रे को, सीईओ योगेश्वरी बर्मन ने बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम गोरबा के गोविंदा और दीपिका साहू को यह पुरस्कार किट प्रदान किया है।

इस अभियान में सहयोग के लिए श्री चौहान ने अपील किया है कि पंचायत सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नागरिक, समाजसेवी इस अभियान में सहयोग कर शामिल हो।