चण्डीगढ़, 30 जुलाई – हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों आदि के कार्यालयों में अप्रैंटिसशिप एक्ट,1961 के तहत ट्रेड अप्रैंटिस लगने के इच्छुक आई.टी.आई.पास उम्मीदवारों से 11 अगस्त तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर अपै्रंटिस योजना चलाई जा रही है ताकि आईटीआई पास युवाओं आदि को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा सके। प्रशिक्षण लेकर ये युवा स्वयं अपनी आजीविका कमा सकें और इनको किसी पर निर्भर न रहना पड़े।
इच्छुक उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.org

English






