डेरा राधा स्वामी ओर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान कर रहा है विशेष सहयोग
ग्रामीण इलाकों में मनरेगा मजदूरों को भी किया जा रहा है जागरूक
फ़ाज़िल्का, 20 जून,2021- डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का अरविन्दरपाल सिंह जी एवं सर्जन फाजिल्का डॉक्टर परमिंदर कुमार जी के दिशा निर्देशों एवं एसएमओ डॉक्टर पंकज चौहान की अगुवाई में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए डब्वाला कला ब्लॉक के ग्रामीण ईलाकों में सैम्प्लिंग एवं वैक्सिनेशन काम जमीनी स्तर पर चल रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओ डॉक्टर पंकज चौहान ने बताया कि सेंपलिंग को बढ़ावा देने के साथ टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। इस के तहत आज ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों ओर डेरा राधा स्वामी सत्संग रामपुर , आलमशाह ,अरनी वाला और दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की टीमों दुआरा टीकाकरण किया गया। जहां आज 18 से 44 आयु वर्ग तथा 45 साल से अधिक़ सभी वर्ग के लोगों के कुल 1050 टीके लगाए गये। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ोतरी के बाद अब इन दिनों कोरोना केसों में कुछ कमी ज़रूर हो रही है। लेकिन अभी भी संक्रमण कम नही हुआ है जिसके लिए सतर्क रहना जरूरी है । बढ़ते केसों का मुख्य कारण लोगों द्वारा इस बीमारी के प्रति की जा रही लापरवाही है जो कि चिंता का विषय है ।
इस अवसर पर ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार ने बताया कि अगर कोरोना को जड़ से ख़त्म करना है और इससे होने वाली मौतों से बचना है तो प्रशासन द्वारा कोविड़ प्रति दी रही हिदायतों का पालन किया जाना बहुत ज़रूरी है। जैसे कि बिना किसी काम के घर से बाहर न जाये,भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से गुरेज करे, गैरजरुरी यात्रा करने से बचें, अगर आपके परिवार या किसी संपर्क वाले व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे या इन में से कोई पॉजिटिव आ जाये तो सब निकट संपर्क वाले व्यक्तियों को कोरोना जांच करवानी जरुरी है और जब तक जांच की रिपोर्ट न आ जाये उतने समय तक किसी अन्य के संपर्क में न आये। ताकि इस संक्रमण को बढ़ने से रोक जा सके। उन्होंने कहा कि 18 से 44 तथा 45 वर्ष एवं इस से ऊपर की आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। किसी भी प्रकार के भ्रम में ना पड़े अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर तुरंत वैक्सीनेशन करवा के खुद को सुरक्षित करें एवं अपने परिवार को भी सुरक्षा दे। । इस टीकाकरण के बाद मानव शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो कि इस कोरोना बीमारी से लड़ने में मददगार साबित होती है। इसके साथ ही इस द्वारा बढ़ रहे केसों और कोरोना से हो रही मौतों पर अंकुश लगाया जा सकता है। टीकाकरण सभी सरकारी हैल्थ सेंटरों पर बिल्कुल मुफ्त लगाया जाता है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अब 1 मई से 18 वर्ष पूरी कर चुके और इसके ऊपर के सभी व्यक्ति भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दी गयी है ताकि इस से होने वाले संक्रमण को खत्म किया जा सके। इस अवसर पर नोडल अफसर डॉक्टर आशीष ग्रोवर ने लोगो से अपील की के वे जल्द से जल्द टीकाकरण करवाये और स्वस्थ रहें अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत जांच भी करवाये मुह पर मास्क जरूर पहने,सोशल डिस्टेन्स के नियम का पालन करें सेनेटाइजर एव साबुन का इस्तेमाल करें बार बार हाथ धोएं।

English






