भाजपा नेता योगेंद्र पालीवाल के निधन पर मंत्रियों द्वारा दुख प्रकट

चंडीगढ़, 27 जुलाई-  हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज रेवाड़ी के जिला भाजपा अध्यक्ष श्री योगेंद्र पालीवाल के निवास पर पहुंचकर उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष श्री योगेंद्र पालीवाल जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।