21 जून से भाजपा के कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी शुरू
– प्रदेश में 1800 स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन
– डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से जन्म जयंती 6 जुलाई तक 20 हजार बूथों पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे
– कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार किए जाएंगे 16 हजार वॉलंटियर्स
चंडीगढ़, 14 जून 2021
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी लगातार विभिन्न वर्चुअल मीटिंगों के माध्यम से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की l इन बैठकों में सभी प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, कोर कमेटी के सदस्य, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी समेत पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा हुए l सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों से संगठन की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए सुझाव लिए l प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा संगठन द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जनजागरण जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरी दुनिया ने योग की क्षमता को पहचानते हुए इसे अपनाया है l यूएनओ द्वारा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दे रखी है l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मंडल स्तर पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए मनाएगी l प्रदेश में 18 सौ स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पांचों मोर्चों के कार्यकर्त्ता इनमें अपनी भूमिका निभाएंगे l प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम के संयोजक के तौर पर कुरुक्षेत्र से पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी को जिम्मेदारी दी गई है l इसके बाद जनसंघ के अध्यक्ष रहे और भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई उनकी जन्म जयंती तक एक पूरे पखवाड़े को भाजपा कार्यकर्त्ता वृक्षारोपण के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा l इस पखवाड़े में भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कम से कम 5 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएगा l इसी दौरान स्वच्छता के कार्यक्रमों का आयोजन भी भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे जिसमे मंडल के किसी एक गाँव में तालाब को स्वच्छ करते हुए उसे कूड़ा मुक्त किया जाएगा l इन कार्यक्रमों के संयोजन की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को दी गई है l
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाकर उस समय के शासकों ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए आम आदमी के सभी अधिकारों को छीन लिया था l उन्होंने कहा देश की युवा पीढ़ी को आज उस समय के हालातों से अवगत करवाने और उस समय के शासन के अत्याचारों के बारे में बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी 25 जून को जिला स्तर पर काले दिवस के रूप में मनाते हुए संगोष्टियों का आयोजन करेगी l जिला स्तर पर होने वाले इन कार्यक्रमों की देखरेख के लिए पूर्वप्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे रामबिलास शर्मा, पूर्व चेयरमैन गोविन्द भारद्वाज और करनाल से सांसद संजय भाटिया को जिम्मा सौपा गया है l उन्होंने बताया कि इसके बाद 27 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ता को सुनाने के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l इस कार्यक्रमों के संयोजक के नाते भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ संजय शर्मा काम देखेंगे l
आगामी कार्यक्रमों पर बात करते हुए धनखड़ ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश के सामने आई दिक्कतों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी भविष्य में ऐसी आपदाओं में बचाव और राहत में अपनी भूमिका को लेकर काम करेगी l भरतीय जनता पार्टी ऐसी महामारी के संक्रमण से बचाव और जनजागरण के लिए गाँव में एक महिला और एक पुरुष के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी l प्रदेश भर में ऐसे 16 हजार वॉलंटियर्स तैयार किए जाएंगे l उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से सभी को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की जिसके लिए केंद्र सरकार का बहुत बहुत आभार l इस वैक्सीनेशन अभियान में भी भाजपा का कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथों पर सभी गरीब और ऐसे परिवार जहाँ वैक्सीन नहीं लगी है उनको वैक्सीन लगवाने का काम करेगा l प्रदेश भर में वैक्सीनेशन के इस अभियान को हिसार के विधायक कमल गुप्ता की देखरेख में करवाया जाएगा l इसके साथ कोरोना काल में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य यथावत चलते रहेंगे l
बॉक्स :-
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी का भी मिला मार्गदर्शन
सोमवार को हुई भाजपा की वर्चुअल मीटिंगों में पार्टी के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान समय में कार्यकर्त्ता प्रदेश में कोरोना के संकट से निज़ात पाने के लिए प्रशासन के साथ लगकर जनता सहायता के लिए चलायें राहत कार्यों में अपना सहयोग करें l उन्होंने कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, योग के लिए लोगों को जागरूक करें l जिससे महामारी के संक्रमण का जोखिम कम हो और लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर हो l इसके बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोरोना महामारी से त्रस्त पूरी दुनिया योग और आयुर्वेद के महत्व को समझ गई है l देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पहले ही दुनियाभर में भारतीय संस्कृति का परचम लहराते हुए 21 जून को योग दिवस जे रूप में अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाई l आज पूरी दुनिया योग दिवस को मना रही है l उन्होंने कहा भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो विधान और दो निशान का विरोध किया था और आज नरेद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म करके उस व्यवस्था को समाप्त कार दिया l देश की नई पीढ़ी को ऐसे दूरदर्शी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन वृत्त से जोड़ने उनके बारे में बताना हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है l उनके बलिदान दिवस पर स्वच्छता अभियान में भागीदारी दिखाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे l उन्होंने कहा मन की बात कार्यक्रम में देश के जवलंत मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिशाबोध हम सब कार्यकर्ताओं के लिए वास्तव में प्रेरणा देने वाला होता है l भाजपा कार्यकर्त्ता देश और समाज पर आने वाली हर आपदा में जनसेवा के लिए तैयार रहे और “सेवा ही संगठन” के अपने ध्येय के अनुसार काम करें l भाजपा की सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने भी कार्यकर्ताओं को निरंतर संगठन को मजबूत करने और जनसेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही l

English






