चंडीगढ़,24 अगस्त – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र में विपक्ष की विधायक श्रीमती किरण चौधरी द्वारा सोमवार को सदन में उठाये गए भिवानी जिले में पानी समस्या का उत्तर देते हुए कहा कि भिवानी की जनता खुश है वहाँ पर पीने का पानी, बिजली,सड़के और नहरें अच्छी हैं ।
श्री दलाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सेटेलाइट के माध्यम से भिवानी के पानी के टैंको को देख गया है। लेकिन वहाँ पर पानी के टैंक भरे हुए हैं जिनकी फोटो व कमेटियों की रिपोर्ट हमारे पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि नहरी पानी पहले से ज्यादा भिवानी जिले को मिल रहा है जिसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को जाता है जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के सम्मान बटवारा करके पानी दिया है।

English






