भोजन की व्यर्थता को रोकने के लिए करवाएं पंजीकरण:

चरखी दादरी, 11 मई,2021  उपायुक्त राजेश जोगपाल ने खाने को व्यर्थ होने से बचाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तहत पंजीकरण करवाने के निर्देश जारी किए।
उपायुक्त द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला में कई सामाजिक संगठन और कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को पका हुआ खाना और ड्राई राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा है कि कई मामलों में सामने आया है कि वितरण में डुप्लीकेसी हो जाती है या फिर खाने के व्यर्थ होने की भी आशंका है, जिसके चलते कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन या खाना ना मिल पाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में राशन में खाने की डुप्लीकेसी और खाने की व्यर्थता को रोकने के लिए सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे वितरण का ब्यौरा होना जरूरी है। इसलिए जिला के सभी सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तहत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं।