मंडी जिला के युवाओं के लिए डिजिटल स्किल ट्रेनिंग का सुनहरा मौका

मंडी, 26 मई,2021-
मंडी जिला के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एस.आर कपूर ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसीज द्वारा हिमाचली युवाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाइन स्किल डेवल्पमेंट ट्रेनिंग, युवा रोजगार कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसमें युवाओं को कम्पयूटर स्किल, रिज्यूम राइटिंग, लॉजिक रीजनिंग एवं कम्यूनीकेशन कौशल को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि 40 से 50 दिन की होगी जिसमें रोजाना दो घंटे का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने मंडी जिला के युवाओं से इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन ई-मेल आईडी वाईपी मंडी एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम ypmandi@gmail.com पर भेज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदक सत्र 2020-21 में बीए या बीकॉम, अथवा बीएससी पास होना चाहिए, ग्रैजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए पात्र हैं ।
आवेदक की आयु 18-28 वर्ष व परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए । उनके पास लैपटॉप, इंटरनेट कनैक्टिविटी एवं स्मार्ट फोन इत्यादि सुविधा होना भी जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी के फसेबुक पेज अथवा मोबाइल नंबर 98736-21285 पर संपर्क किया जा सकता है।