मंत्री श्री परमार के समक्ष तकनीकी शिक्षा और मैनिट भोपाल के मध्य 4 जनवरी को होगा अनुबंध

भोपाल, 3  जनवरी 2024

उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की उपस्थिति में प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में बीई/बीआर्क के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् 50 छात्राओं के मैनिट, भोपाल में अध्यापन के संबंध में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग और मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट), भोपाल के मध्य अनुबंध किया जाएगा।

कार्यक्रम 4 जनवरी सायंकाल 4 बजे मंत्रालय, वल्लभ भवन-III स्थित सभाकक्ष क्रमांक-ई 211 में आयोजित होगा। अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मनु श्रीवास्तव एवं मैनिट भोपाल के निदेशक डॉ करुणेश कुमार शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।