मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई

chief minister haryana Manohar lal khattar

चण्डीगढ़, 24 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दशहरा पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इसलिए सभी बुरी ताकतों को समाप्त करने के लिए लोगों को इस त्योहार को प्रेमभाव से मनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश वासी इस पर्व को कोविड-19 के मद्देनजर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों को स्वच्छ रखने संबंधी नियमों का पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कामना की कि यह त्योहार हर प्रदेश वासी के जीवन में शांति, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।