मनोहर लाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 76वें जन्मदिवस की दी बधाई

president of india ramnath kovind

चंडीगढ़, 1 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को प्रदेश के लोगों की ओर से उनके 76वें जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

president of india ramnath kovind

आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति श्री कोविंद लंबे समय से देश की राजनीति में सक्रिय रहें हैं तथा उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए लोगों की सेवाएं कर एक अमिट छाप छोड़ी है। राष्ट्रपति का पदभार होते हुए भी उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरू जनों के चरण स्पर्श कर भारत की प्राचीन ‘गुरू-शिष्य’ परंपरा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर सबको मुग्धमोह कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षाविद के रूप में भी राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के चलते भी वर्चुअल कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ के क्रियान्वयन में भी एक अनूठी पहल की है। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रपति पर देश के हर नागरिक को नाज़ होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना भी की।