मनोहर सरकार की उत्कृष्ट खेल नीति के कारण हरियाणा खेलों का हब बना : नायब सैनी

ओलंपिक में स्वर्ण, रजत कांस्य पदक विजेताओं को करोड़ों रुपये दे रही है मनोहर सरकार : सैनी

24 फरवरी को होगा फाइनल, विजेता टीम को मिलेगा ट्रैक्टर ईनाम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद खेल स्पर्धा का कैथल में किया शुभारंभ

चंडीगढ़, 23 फरवरी

हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि मनोहर सरकार की उत्कृष्ट खेल नीति के कारण हरियाणा खेलों का हब बन गया है। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मनोहर सरकार विजेता खिलाड़ियों को रोजगार के साथ नकद इनाम देकर सम्मानित भी कर रही है। श्री सैनी ने ये बातें शुक्रवार को पुलिस लाइन कैथल में सांसद खेल स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर कही। नायब सैनी ने कहा कि 24 फरवरी को फाइनल मैच होगा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को इंडो फार्म का 55 हार्सपॉवर का ट्रैक्टर, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी ट्रैक्टर तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख 11 हजार रुपये का नकद ईनाम तेलूराम राम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा।
नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। खेल और खिलाड़ियों के विषय पर बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि मनोहर सरकार ने ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल नीति बनाई जिसके आज सुखद परिणाम आ रहे है। इस बार की एशियाई टीम में देश के 655 खिलाड़ियों में से 89 खिलाड़ी हरियाणा के थे। यही नहीं, ओलंपिक खेलों राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पूरे देश की नजरें हमारे खिलाड़ियों पर टिकी रहती है।
नायब सैनी ने कहा कि एशियाई खेलों में देश ने 107 पदक जीते जो अब तक का रिकार्ड है। इनमें से 30 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीतकर इतिहास रचा है। गत फरवरी में मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा पदक तालिका में 128 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिनमें से 41 स्वर्ण पदक थे। पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य डवलपमेंट फंड का गठन किया है। सरकार ने अब तक 14 हजार से अधिक खिलाड़ियों को 400 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए हैं। इसके अलावा 28 हजार 643 खिलाड़ियों को 50 करोड़ 38 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को 15 लाख रुपये के नकद दे रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने का प्रावधान किया है। एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 1.50 करोड रुपये और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिये जाते हैं।
नायब सैनी ने कहा कि आज हरियाणा में एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों का मानदेय 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया है। इसके अलावा, तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार विजेताओं को 20 हजार रुपये प्रतिमाह और भीम पुरस्कार विजेताओं को 5 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की शुरुआत की है।
नायब सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर हो सके इसके लिए विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व सुविधाएं देने के लिए 5 स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार ने योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया है। प्रदेश सरकार ने 1100 खेल नर्सरियां चलाने का निर्णय लिया गया है, जिनमें 27,500 खिलाड़ी लाभांवित होंगे।
बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में अपनी खेल प्रतिभा का डंका बजाया है। देश या विदेशों में कोई भी प्रतियोगिता हो हरियाणा के खिलाड़ी वहां पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश व प्रदेश के लिए मैडल जीतते हैं और अपने साथ प्रदेश का नाम भी रोशन करते हैं। सांसद खेल स्पर्धा कबड्डी टुर्नामेंट में पूरे कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की टीमें शामिल रही हैं।
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर व तेजबीर सिंह, रवि तारांवाली, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, सुरेश गर्ग, बीजेपी नेता तुषार ढांडा, साहिल सुधा, मीडिया सह प्रभारी भीम सैन अग्रवाल, कर्मबीर कौल, मुनीष शर्मा, जोनी मैहला, ईशम सिंह साकरा, अशोक सेरधा, ज्योति सैनी, अनिता चौधरी, रमनदीप कौर, सीमा देवी, उषा मचल, कमलजीत कौर, नरेश मित्तल, प्रवीण प्रजापति, अशोक कुमार, शीश पाल जिंदल, महेंद्र चीमा, राजेश शर्मा, सुरेश राविश, सुभाष हजवाना, प्रवीण सरदाना, विरेंद्र बत्तरा, जसवंत पठानिया, सुमित गर्ग, श्याम लाल कल्याण, शक्ति सौदा, डॉ. ओमता राम, श्रवण देवबन, गुरप्रीत, महावीर कमोदा, राजू वधवा, पदम भाटी, जिला प्रशासन की और से जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक, डीएसओ सुमन मलिक, इंडो फार्म से कर्मजीत, गुरदीप, दिलावर, नितेश व अन्य कोच मौजूद रहे।