महान क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी

चण्डीगढ़, 24 मई– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने माँ भारती को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

          आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि करतार सिंह सराभा उन शहीदों में से एक थे, जिन्होंने गदर आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में मात्र 19 वर्ष की आयु में देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। ऐसे क्रांतिकारियों की जीवन से आज की युवा पीढ़ी को मातृभूमि की रक्षा की सीख लेनी चाहिए।