महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों की पालना जरूरी-कोरोना की चैन तोडऩे में मिलेगी मदद:मण्डलायुक्त अम्बाला

अम्बाला, 17 मई,2021 मण्डलायुक्त दिप्ती उमाशंकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए हमें और सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत हैं। उन्होंने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लोगों को इसकी पालना करने बारे अपील की हैं। उन्होनें कहा कि इस कार्य के तहत हमें जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अपनी शत प्रतिशत भूमिका अदा करनी हैं।
मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि लोगों के जीवन को ध्यान में रखते हुए महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को 24 मई तक बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से लगे महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोना के नए केसो मे गिरावट आई हैं। होम आईसोलेट मरीजों की संख्या घटी हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता हैं।
उन्होंने कहा कि गांवों में बढते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार गांवो में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं। गठित टीम में चार सदस्य शामिल हैं जिसमें आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, टीचर, ग्राम सचिव शामिल हैं तथा विलेज हैड टीम में हैल्थ वर्कर, नॉन हैल्थ वर्कर व डाटा ऑप्रेटर शामिल है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा तीन बातों का ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है जिसमें ट्रेसिंग, टैस्टिंग व ट्रीटमैंट शामिल है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले टीम डोर-टू-डोर जाकर चैक कर रही है कि किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द या कोरोना से सम्बन्धित लक्षण नजर आते हैं तो उसका तुरंत टैस्ट करने के निर्देश पहले ही दे दिए है और यदि रिपोर्ट पोजीटीव आ जाती है तो तुरंत उसको उपचार देने का कार्य किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सम्बन्धित व्यक्ति होम आईसोलेट के सभी नियमों को पूरा कर रहा हो तो उसे वहीं पर होम आईसोलेट करने का कार्य किया जाता है और यदि व्यक्ति की स्थिति ज्यादा गंभीर है तो उसे कोविड केयर सैंटर में दाखिल करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी गतिविधि पर विलेज हैल्थ टीम भी निगरानी रख रही है।