महामारी के मुश्किल दौर में भी विकास को रूकने नहीं दिया -मुख्यमंत्री

Ashok Gehlot Chief minister Rajasthan

कोटा को दी विकास की नई सौगातें
शहर के सौन्दर्य में निखार आने से विश्व पर्यटन का केन्द्र बनेगा कोटा
जयपुर, 17 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुश्किल समय में भी राजस्थान में विकास का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान सभी को मुश्किलें आईं और कुछ कार्यों की गति धीमी रही, लेकिन प्रदेश में बेहतर प्रबंधन कर राज्य सरकार ने विकास को रूकने नहीं दिया।
श्री गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कोटा विकास न्यास की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण पूरा देश कठिन दौर से गुजर रहा है और हमें इसी माहौल में विकास को निरंतर गति देनी है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के सभी जिलों में विकास योजनाओं और कार्यक्रमों का योजनाबद्ध क्रियान्वयन हो और आम जनता को सुविधाओं का तय समय पर लाभ मिल सके।
पशुपालकों और पशुओं के लिए शहरी क्षेत्र की अनूठी योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा शहर में जिस देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, वह अपने आप में एक अद्भुत योजना है, जिसमें पशुपालकों को अपने पशुओं के पास रहने और उनकी देखभाल करने के लिए भूखण्डों तथा आवासीय भवनों का आवंटन किया जाना है। इस योजना से शहरवासियों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित सभी विकास कार्याें के समय पर पूरा होने से कोटा शहर के सौन्दर्य में निखार आएगा और यह शहर विदेशी पर्यटकों तक के लिए आकर्षण का केन्द्र बनकर उभरेगा।
नए एयरपोर्ट के लिए केन्द्र के साथ समन्वय करें
श्री गहलोत ने कहा कि कोटा में शुरू हुए सभी विकास कार्य समय पर पूरे होंगे। उन्होंने नगरीय विकास मंत्री को दूसरे शहरों के लिए भी बेहतरीन योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने श्री धारीवाल तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को कोटा शहर में कोचिंग उद्योग के विस्तार के दृष्टिगत नए एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के लिए केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के साथ समन्वय कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
कुल 1056 करोड़ रूपए लागत के कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण- श्री धारीवाल
कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कुल 1056 करोड़ रूपए लागत के 12 कार्यों के शिलान्यास एवं वरिष्ठ नगर नियोजक के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा और वर्ष 2021 तक सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित इन विकास कार्यों में से अधिकतर में वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहे हैं।
कोटा को स्थापत्य के मानचित्र पर लाएगी चम्बल रिवर फ्रन्ट योजना
श्री धारीवाल ने चम्बल रिवर फ्रन्ट योजना के लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी नायाब परियोजना है, जो कोटा शहर को आधुनिक स्थापत्य एवं वास्तु कला के मानचित्र पर पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाएगी। 307 करोड़ रूपए लागत की इस योजना में 6 किमी लम्बे हैरिटेज रिवर फ्रन्ट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पूरे राजस्थान की संस्कृति एवं स्थापत्य कला के समन्वय का बेहतरीन प्रदर्शन होगा। प्रस्ताव के अनुसार, इस परियोजना में कई बगीचों और कैफे-रेस्टोरेंट आदि का निर्माण किया जाएगा तथा जगह-जगह पर देश-प्रदेश की महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित कर उसे आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना के पुस्तिका तथा इन्दिरा रसोई योजना के पोस्टर का विमोचन किया।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास श्री भास्कर ए सावंत, निदेशक स्थानीय स्वायत्त शासन श्री भवानी सिंह देथा, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेन्द्र सोनी, नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान निम्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया-
क्र.सं. कार्य का नाम लागत
(करोड़ रूपये में)
1. अन्टाघर सर्किल पर अण्डरपास एवं सौंदर्यकरण 25.00
2. एरोड्रोम सर्किल पर अण्डरपास एवं सांन्दर्यकरण 50.00
3. झालावाड़ रोड़ पर सिटी माॅल के सामने एलिवेटेड रोड 55.00
4. गोबरिया बावड़ी सर्किल पर अण्डरपास एवं सौन्दर्यकरण 25.00
5. अनन्तपुरा तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण 70.00
6. इन्दिरा गांधी तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण 70.00
7. आई.एल.कैम्पस में सिटी पार्क (आॅक्सीजाॅन) का विकास 80.00
8. मल्टीपरपज स्कूल, गुमानपुरा में पार्किंग का निर्माण 21.00
9. जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी में पार्किंग का निर्माण 25.00
10. जे.के. क्रिकेट पैवेलियन में स्पोर्टस काॅम्पलेक्स 25.00
11. चम्बल रिवर फ्रंट का विकास 307.00
12. देव नारायण नगर योजना का विकास 300.00
13. वरिष्ठ नगर नियोजक कोटा कार्यालय भवन का लोकार्पण 3.14