Satpal Singh Sattiने दान के लिए संदीप सिंह का जताया आभार
ऊना 28 मई,2021- संतोषगढ़ के शराब कारोबारी संदीप सिंह ‘सन्नी’ ने अपनी मां की बरसी के अवसर पर सीएम राहत कोष में 51 हजार रुपये की राशि दी है। आज संदीप सिंह ने छठे राज्य वित्तयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया। सत्ती ने इस सहायता के लिए संदीप का आभार जताया तथा कहा कि कोरोना काल में जिला ऊना के निवासियों ने धन, राशन अन्य प्रकार के संसाधन जुटाकर प्रदेश व जिला की बड़ी मदद की है, जिससे कोरोना का संक्रमण रोकने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना चाहिए, बार-बार हाथों को धोना चाहिए और उचित दूरी का ध्यान रखना चाहिए।
वहीं संदीप कुमार ने कहा कि वर्ष 2002 में उनकी माता सर्वजीत कौर का देहांत हो गया था, जिसके बाद से हर वर्ष बरसी पर कार्यक्रम किया जाता रहा। पिछले वर्ष पिता यशपाल के निधन व मेरे स्वयं के बीमार होने के चलते बरसी पर कार्यक्रम नहीं किया। इस बार कोरोना काल के चलते आयोजन नहीं किया जा सके। ऐसे में जनसेवा के लिए सीएम राहत कोष में 51 हजार रुपये दिए हैं।

English






