मुख्यमंत्री चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार भगवतीधर वाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार भगवतीधर वाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार भगवतीधर वाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त किया

भोपाल : गुरूवार, मई 6, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय भावधारा के लेखक भगवतीधर वाजपेई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उनके परिवार जनों को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने शोक संदेश में कहा है कि आपातकाल में भी भगवतीधर वाजपेई की कलम निडरता से चलती रही और वे राष्ट्र व जनता की आवाज उठाते रहे। सच्चाई और मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकार के रूप में वे सदैव याद आयेंगे।