चंडीगढ़, 8 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में फरीदाबाद जिला में बेहतर कार्य किया गया है और वर्तमान में फरीदाबाद का डबलिंग रेट घट कर 59 दिन हो गया है, जोकि काफी अच्छा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोरोना के मामलों में कमी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेस्टिंग अधिक से अधिक की जाएं तथा प्लाज्मा थैरेपी से जितना संभव हो, इलाज किया जाए।
मुख्यमंत्री आज फरीदाबाद में कोविड-19 के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के लिए जिला के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित किए जाएं तथा उनमें जरूरी मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) लागू की जाए। उन्होंने कहा कि कैजुएल्टी कम से कम हों, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम व इलाज की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार, ऑक्सीजन बैड की संख्या पर्याप्त रहनी चाहिए तथा मरीजों को ऑक्सीजन भी जल्द उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पुलिस विभाग जागरूकता लाने के लिए मास्क न प्रयोग करने वाले लोगों को मास्क व फूल वितरित करें तथा लोगों को अहसास करवाया जाए कि मास्क उनके व उनके परिवार के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर बिना मास्क के किसी व्यक्ति का चालान काटा जाता है तो उसे पांच मास्क अवश्य उपलब्ध करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष विभाग इम्युनिटी बूस्ट करने वाली दवाइयां व गोलियां वितरित करें तथा इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।
उपायुक्त यशपाल ने जिला में कोविड-19 के लिए किए जा रहे प्रबंधों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में चार बार डोर-टू-डोर सर्वे कर प्रत्येक परिवार का सर्वेलंस किया गया। इन सर्वें का लाभ यह हुआ कि जहां पर भी संदिग्ध मरीज मिला, उसका समय पर इलाज किया गया तथा उसे क्वारेंटाइन भी किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, ईएसआई, स्मार्ट सिटी व नगर निगम के साथ मिलकर सभी विभागों ने सराहनीय कार्य किया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में फरीदाबाद में रिकवरी दर 89 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जिला में प्रतिदिन दो से ढाई हजार तक औसतन टेस्टिंग की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा, चार मोबाइल वैन से भी विभिन्न क्षेत्रों में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि कोरोना मरीजों की मनोवैज्ञानिक द्वारा काउंसिलिंग भी की जा रही है ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे। शहर की 20 बड़ी कालोनियों में इस समय डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला अब काफी बेहतर स्थिति की ओर बढ़ रहा है तथा रिकवरी दर में काफी सुधार हुआ है। उम्मीद है जल्द ही कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाएगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद की महापौर सुश्री सुमन बाला, बडख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री अजय गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

English






