मुख्यमंत्री ने राज्य नीति एवं योजना आयोग की बैठक ली 

मुख्यमंत्री ने राज्य नीति एवं योजना आयोग की बैठक ली

जून 29

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में देश व दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कार्यों का अध्ययन कर स्थानीय आवश्यकताओं एवं विशेषताओं के अनुरूप योजनाएँ बनाई जाए, उनके क्रियान्वयन एवं प्रभाव का स्वतंत्र विश्लेषण हो तथा उसके अनुरूप सुधार हों। योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वयन जनआकांक्षाओं के अनुरूप हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के अनुरूप आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण हमारे विकास का मूल लक्ष्य है। उसी को ध्यान में रखकर कार्य किए जाने हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मध्य प्रदेश नीति एवं योजना आयोग की बैठक ले रहे थे। बैठक में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, आयोग के उपाध्यक्ष श्री सचिन चतुर्वेदी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा सभी सबंधित उपस्थित थे।