विजेताओं को नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से किया जाएगा सम्मानित
पठानकोट: 14 मई, 2021: – () श्री संयम अग्रवाल (आईएएस) उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी, पठानकोट ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब, चंडीगढ़ की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 के अधीन 15 मई 2021 को ऑनलाइन मास्कोट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के पहले विजेता को 7500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, एक स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के पहले 10 विजेताओं को एक स्मृति चिन्ह और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता इस मेल smmceopb@gmail.com पर भेजें. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मासकोट के सामने और दोनों तरफ का दृश्य होना चाहिए और मास्कोट का नाम पंजाबी भाषा में पेंटिंग पर लिखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ए-4 पेपर पर स्केचिंग और डिजिटल आर्ट वर्क करने के अतिरिक्त मास्कोट ओरिजिनल होना चाहिए और कहीं से कॉपीराइट नहीं होना चाहिए।

English






