मेरा आसमान संस्था की प्रेरणा और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से रविवार को अपने निवास स्थान पर ऑक्सीजन बैंक की शुरूआत की: असीम गोयल नन्यौला

अम्बाला,16 मई,2021
इस ऑक्सीजन कंसट्रेटर को कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति (कोरोना ग्रसित मरीज) अपना आधार कार्ड, डाक्टर के परामर्श सबंधी पर्ची व किसी भी व्यक्ति के परिचय से दो से पांच दिन के लिए ले सकता है। सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा बाद में इसे देने पर सैनीटाईजर करके दूसरे किसी अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा।
विधायक असीम गोयल ने ऑक्सीजन बैंक की शुरूआत करने के मौके पर बताया कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वैश्वीक महामारी से जूझ रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। आज हमें संसाधनों की बेहद आवश्यकता है, सरकार भी अपने स्तर पर संसाधनों को पूरा करने में लगी हुई है। सामाजिक संस्थाएं व अन्य लोग भी इस कार्य को करने में अपनी पूर्ण आहुति डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब समाज किसी भी विपदा में आगे आकर अपनी भूमिका निभाता है निसंदेह उसमें सफलता मिलती है और आज जिस प्रकार कोरोना महामारी का फैलाव है उसे समाज के सहयोग से खत्म करने का काम किया जायेगा यानि कोरोना को प्रदेश व देश से भगाने का काम किया जायेगा।
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि मेरा आसमान संस्था इसी कड़ी में समाजसेवा के कार्य में लगी हुई है। पिछले वर्ष भी लॉकडाउन में संस्था से जो बना उसने करने का कार्य किया। इसी प्रकार इस वर्ष भी चाहे आयुर्वेदिक काढ़ा सेवन शिविर, कोरोना को हराकर जो व्यक्ति घर पहुंचे हैं उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें स्टीमर व पौधा देने का काम किया जा रहा है ताकि इस पौधे को सींचकर वह उसे पेड़ बनाने का काम करें ताकि भविष्य में हमारे सामने ऑक्सीजन की कोई समस्या न आए। आज हर एक व्यक्ति को मालूम है कि ऑक्सीजन के लिए क्या हालात है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा टीका ही जिंदगी कार्यक्रम के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑक्सीजन बैंक (ऑक्सीजन कंसट्रेटर) की संख्या को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा ताकि आम लोगों की सुविधा व मैडिकल की दृष्टि से लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के लिए मेरा आसमान संस्था के सचिव रितेश गोयल के मोबाईल नम्बर 9896332032 पर सम्पर्क करके निर्धारित नियमों को पूरा करते हुए इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौर में घर-घर तक जरूरतमंद व्यक्तियों को ऑक्सीजन पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया गया है वह सराहनीय है। इसके साथ-साथ चिकित्सा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व लोगों के सहयोग से हम कोरोना को भगाने का काम करेंगे।
इस मौके पर रितेश गोयल, एडवोकेट संदीप सचदेवा, हितेष जैन, मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, विशाल गुप्ता, मोहन के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।