यातायात के लिए बंद रहेगी अमरोह-चंदरूही सड़क

NEWS MAKHANI

हमीरपुर, 09 जुलाई 2021 उपमंडल अधिकारी (ना.) भोरंज, राकेश कुमार शर्मा ने भोरंज उपमंडल के अंतर्गत अमरोह से चन्दरूही सड़क के कुछ हिस्से की मरम्मत व इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक कार्य के चलते आगामी 15 जुलाई, 2021 तक इसे यातायात के लिए बंद करने के आदेश पारित किए हैं।
आदेशों के अनुसार इस दौरान इस सड़क के यातायात को कलाहु मोड़ से बस्सी, भरेड़ी, तताहर सड़क तथा कलाहु से भरेड़ी वाया बुंगा, नम्बलख, जड़ोह सड़क पर परिवर्तित किया गया है।