प्लाजमा दान करने वालों की टीमें गठित की जाएंगी: परमबंस सिंह रोमाणा
चंडीगढ़/06सितंबर: यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने पंजाब में यूथ अकाली दल ने यूथ अकाली दल के नेताओं को प्लाजमा दान करने की मुहिम को सफल बनाने के लिए अपने अपने जिले के स्थानीय अस्पतालों से संपर्क करने तथा प्लाजमा दान करने वालों की टीमें गठित करने के लिए कहा है।
यहां यूथ अकाली दल के नेताओं के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग द्वारा मीटिंग करने के बाद सरदार रोमाणा ने बताया कि अगले सोमवार को प्लाजमा दान करने की मुहिम की शुरूआत यूथ अकाली दल कर देगा तथा इसे निचले स्तर तक इसे सफल बनाने के लिए उन्होने सभी नेताओं को अपने अपने जिले के अस्पतालों से संपर्क करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि इस मुहिम को लेकर यूथ अकाली दल के नेताअेां में बहुत उत्साह है तथा यूथ अकाली दल की पूरी टीम इस मकसद के लिए सरगर्म होकर काम करने में जूट गई है तथा अगले सप्ताह हम इस मुहिम की शुरूआत कर देंगे।
सरदार रोमाणा ने कहा कि चाहे कुछ राजनीतिक पार्टियां इस गंभीर मुददे पर राजनीति कर रही हैं पर यूथ अकाली दल अपनी पार्टी की सेवा की विचारधारा के चलते कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान करने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हम यूथ नेताओं को सरगर्मी से काम करने के लिए कहा है, वहीं हम लोगों के सुझाव मांगते हैं कि इसे सफल बनाकर कोरोना पीड़ित की सहायता के लिए यदि लोग किसी भी तरीके सुझाव पेश करते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे।
सरदार रोमाणा ने कहा कि कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में पंजाब के लोगों की सेवा के लिए यूथ अकाली दल ने यह खास मुहिम की शुरूआत की है। उन्होने कहा कि कोरोना से जंग जीतकर आया हर यूथ नेता इस मुहिम का हिस्सा बनेगा। उन्होने कहा कि इस समय जानें बचाना सबसे अहम् मामला है तथा हम इस मुहिम को प्रभावशाली ढ़ंग से चलाने के लिए सुनिश्चित बना रहे हैं। उन्होने कहा कि लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है तथा यूथ अकाली दल इसके लिए दिन रात डटकर काम करने से कभी पीछे नही हटेगा। उन्होने कहा कि पंजाब में मौतों की दर बढ़ना चिंताजनक है तथा लोगों का सरकार से विश्वास उठ चुका है। लोग चाहे सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाना नही चाहते हें पर प्राईवेट अस्पतालों में इलाज करवाने में समर्थ नही हैं। उन्होने आशा प्रकट की कि ऐसे में हमारी प्लाजमा दान करने की मुहिम लोगों के लिए मददगार साबित होगी। इस अवसर पर सरदार रोमाणा के साथ सचिव जनरल सरदार सर्बजोत सिंह साबी भी उपस्थित थे।

English






