राजस्थान को ओडीओपी पुरस्कार वितरण समारोह में में मिला कांस्य पुरस्कार -उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त ने ग्रहण किया अवार्ड

जयपुर, 4 जनवरी 2024
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में तीन जनवरी को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा “आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन के तहत ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पुरस्कार वितरण हुआ। यह पुरस्कार केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदान किया गया।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री आर.के.आमेरिया ने बताया कि ओडीओपी पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान को मिले कांस्य पुरस्कार(द्वितीय रनर अप) को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त श्री सुधीर कुमार शर्मा द्वारा ग्रहण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन एवं परिकल्पना के अनुसार वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक अनूठी पहल है। जिसके तहत देश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद की पहचान कर उसे उत्कृष्टता की ओर ले जाते हुए निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व रोजगार सृजन का प्रयास किया जाता है।
 श्री आमेरिया ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान से कुल 41 उत्पादों को ओडीओपी श्रेणी में चयनित किया गया है। ओडीओपी उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा भी विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रम, उत्पादकता एवं डिजाइन संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।