जयपुर 9 जनवरी 2024
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने विधानसभा के अधिकारियों का आव्हान किया है कि वे विधानसभा की गरिमा को बनाये रखे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में परिवार के सदस्य की भावना से कार्य करें। जो कार्य आपको दिया जाये उसे ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करें।
श्री देवनानी मंगलवार को यहां विधानसभा सचिवालय की नव निर्वाचित अधिकारी परिषद के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री देवनानी ने परिषद के अध्यक्ष श्री लोकेश जैन, उपाध्यक्ष श्री रसिक बिहारी मीणा, सचिव श्री शिव कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री शान्ती कुमार सैनी, संयुक्त सचिव श्री रवि कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्यों श्रीमती इन्द्रा शर्मा, श्री दिनेश कुमार राव, श्री फारूक खान, श्री ललित त्रिवेदी, श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा और श्री राजकुमार टांक को शपथ दिलाई। विधानसभा के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई समस्या हो तो वह उनसे सीधे आकर मिल सकता है। समस्या का निराकरण के पूरे प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारीगण मौजूद थे।
विधानसभा में पौषबड़ा आयोजन – राजस्थान विधानसभा सचिवालय परिसर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार पौष माह के उपलक्ष्य में पौष बड़ा भोजन प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसादी से पूर्व परिसर में स्थित शिव मंदिर में भव्य झांकी के श्रृंगार दर्शन, भजन कार्यक्रम और महाआरती का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष श्री देवनानी, नगरीय विकास राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वरर गर्ग को प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने साफा पहनाकर, शौल औढाकर और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। अधिकारी परिषद के अध्यक्ष श्री लोकेश जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष श्री देवनानी ने विधानसभा के कर्मचारियों के साथ प्रसादी ग्रहण की।
श्री देवनानी ने श्री गर्ग को बधाई दी – राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को विधानसभा में नियुक्त सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी।

English






