राज्यपाल ने हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

haryana governor

चण्डीगढ़, 31 अक्तूबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा कई क्षेत्रों में देश में प्रथम स्थान पर है। यह प्रदेशवासियों के कठोर परिश्रम एवं सहयोग से सम्भव हो पाया है। हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए और बुलंदियों को छुएगा।

श्री आर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखें और सैनेटाईजर का प्रयोग करें। इससे जल्द ही हरियाणा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।

उन्होंने हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और प्रगति की कामना करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के जीवन में नए उत्साह का संचार हो।