राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्घ है – श्रम राज्य मंत्री

जयपुर, 5 सितम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने लगभग 203 लाख रूपये की लागत से निर्मित सडकों का उद्घाटन कर कहा कि मूलभूत सुविधाओं में सडके एक जरूरी घटक है। सडकों से ही विकास के द्वार खुलते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सडके बनवाई जा रही है। साथ ही अलवर ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए 100 करोड रूपये की लागत से नटनी के बारा से भडकोल तक की सडक स्वीकृत कराई गई जो शीघ्र बनेंगी तथा 840 लाख रूपये की लागत से सिलीसेढ तिराहे से गरवाजी तक सडक का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने चांद पहाडी जोहडा का बढ तक डाम्बर सडक बनवाने एवं सीया का बास में एनीकट बनवाने की घोषणा की।
इन सडकों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
श्रम राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 203 लाख रूपये की लागत से निर्मित सडकों का उद्घाटन किया। उन्होंने 58 लाख रूपये की लागत से बनी ग्राम खारेडा से पथरोडा तक 2 किमी की सडक, 29 लाख रूपये की लागत से बनी ग्राम भण्डवाडा से नौरंगाबाद ढेहरा रोड वाया नली तक 1 किमी की सडक, 29 लाख रूपये की लागत से बनी चांदौली से रोजा का बास तक 1 किमी की सडक, 43.50 लाख रूपये की लागत से बनी जाजोर से चिकानी की ओर तक 1.50 किमी की सडक एवं 43.50 लाख रूपये की लागत से बनी ककराली से पीलवा की ओर तक की 1.50 किमी की सडक का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम ककराली में ही मैन सडक से नरेगा भवन तक बनी इन्टर लॉकिंग सडक का उद्घाटन किया।
इन विकास कार्यों का भी किया उद्घाटन
श्रम राज्य मंत्री ने भर्तृहरि तिराहे से भर्तृहरि मंदिर तक रोड लाइट कार्य का लोकार्पण कर कहा कि श्रद्घालुओं को भर्तृहरि मंदिर के दर्शन में इससे सहूलियत होगी। उन्होंने ग्राम इन्दौक (भर्तृहरि धाम) में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 11.14 लाख रूपये की सौर ऊर्जा चलित पनघट योजना का लाकार्पण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत जोहडा का बड विद्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरमौली में कमरों व बरामदों का उद्घाटन तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसा का बास उमरैण में सहगल फाउन्डेशन द्वारा विद्यालय के भवन के जीर्णोद्घार का लोकार्पण किया। उन्होंने सिरमौली स्कूल में बालिकाओं के उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर 500 रूपये पारितोषिक के रूप में भेंट किए। बाबा भर्तृहरि धाम पर पूजा अर्चना कर श्रम राज्य मंत्री ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
अलवर ऑटो मोबाइल का नया हब
श्रम राज्य मंत्री ने भर्तृहरि धाम एवं तेज मण्डी अलवर में आयोजित ऑटो मोबाइल मैकेनिक यूनियन अलवर के वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारा देश वर्तमान समय में ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है। अलवर जिले का औद्योगिक क्षेत्र भिवाडी के साथ अन्य औद्योगिक क्षेत्र ऑटो मोबाइल निर्माण में देश में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं। अलवर ऑटो मोबाइल का नया हब बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि भारत नेे बैलगाडी से मोटर गाडी तक पहुंचने में काफी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत में ऑटो मोबाइल की बढती उत्पादकता एवं खपत के कारण ही विदेशों की कम्पनियां भारत में आकर निवेश कर रही है। उन्होंने इस क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि देश को ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में विकास के चरम बिन्दु तक ले जाने में इनका अतुलनीय योगदान रहा है।
इस दौरान श्री हिम्मत सिंह चौधरी, श्री राकेश बैरवा, श्री पेमाराम, श्री उमरदीन, श्री महेश सैनी, श्री महेश गुर्जर, श्री संजीव बारेठ, श्री मूलचंद गुर्जर, श्री राजेन्द्र बैरवा, श्री श्योदयाल, श्री अमर सिंह, श्री हीरालाल, श्री पेमाराम सैनी, श्री कन्हैया लाल गुर्जर, श्री संजय गुप्ता, श्री कमल शर्मा, रेखा राजेन्द्र बैरवा, समीना अलाउदीन खान, श्रीमती साहरा, श्रीमती सुशीला सैनी, श्रीमती कश्मीरी शेरमोहम्मद, श्री दोलतराम जाटव, श्री कैलाश गुर्जर, श्री सूरजमल कर्दम, श्री ताराचन्द गुर्जर, श्री जगजीवन राम, श्री इलियास खान, श्री कैलाश, श्री अलाउ, श्री इन्द्र मीना तथा ग्रामीण भी उपस्थित थे।
—–