– हरियाणा की वीरभूमि में राफेल का स्वागत – दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़, 29 जुलाई- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने भारत में राफेल विमान के आगमन पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश के जरिए श्री दुष्यंत चौटाला ने राफेल का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा की वीरभूमि में राफेल का स्वागत है।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हरियाणा की वीर भूमि, देश के आसमान में, स्वागत है राफेल आपका, मेरे हिंदुस्तान में।’
उल्लेखनीय है कि फ्रांस से भारत को मिलने वाले कुल 36 राफेल विमानों में से आज अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल विमान लैंड हुए हंै जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने वायुसेना को बधाई दी।

English






