रीवा और विन्ध्य क्षेत्र का समग्र विकास जारी रहेगा

रीवा और विन्ध्य क्षेत्र का समग्र विकास जारी रहेगा

जून 15

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र का समग्र विकास निरंतर जारी रहेगा। वहाँ अधो-संरचना विकास, स्वास्थ्य सुविधाएँ, शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है। कृषि आधारित उद्योग भी प्रारंभ किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवनिर्मित फ्लाई-ओवर का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्रिज होगा। रीवा में कैंसर मरीजों को इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा में नव-निर्मित फ्लाई-ओवर का वर्चुअल लोकार्पण किया। डेढ़ कि.मी. लम्बे इस फ्लाई-ओवर की लागत 43 करोड़ 50 लाख रूपये है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव और प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और सांसद श्री जनार्दन मिश्रा वर्चुअली शामिल हुए।