लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए  प्रतिबद्ध है सरकार – खेल मंत्री गौरव गौतम

चंडीगढ़, 22 नवंबर 2025

हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज पलवल की राधेश्याम कॉलोनी क्षेत्र की सभी सडक़ों के निर्माण कार्य का विधिवत नारियल फोडक़र शुभारंभ किया।

इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि यह सभी सडक़ें नगर परिषद की ओर से लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बेहतर सडक़ें किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होती हैं और इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से राधेश्याम कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा।

खेल मंत्री ने कहा कि पलवल को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। हर गली, मोहल्ले, कॉलोनी में कोई भी मार्ग कच्चा न रहे, सभी को पक्का करवाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर लगातार कार्य कर रही है। सरकार के प्रथम वर्ष के दौरान पलवल विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा गए, इनमें मुख्यत: सडक़ों को शामिल किया गया। लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर सडक़ों के सुधारीकरण पर कार्य किया।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल को आगे बढ़ाने का कार्य, युवाओं को खेलों में आगे बढाने का कार्य, स्टेडियम, मेट्रो, मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर कार्य जारी है, जिससे पलवल का स्वरूप अलग प्लेटफार्म पर दिखाई देगा।

इस अवसर पर नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल और विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।