विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मण्डी, 21 जून,2021-
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल कटौला राम सिंह ने सूचित किया है कि 22 के.वी. कमांद में उच्च ताप विद्युत लाइन की आवश्यक मुरम्मत एवं रख-रखाव के लिए 23 जून, 2021 को कमांद-कटिंढी के तहत आने वाले नवलाय, नेरी, बुंगा, बलवांद, कटिन्ढी, शाढला, आरन, बासाधार, तरयाम्बली, हुलू, काशला, बड़ीधार आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी ।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में मुरम्मत कार्य को स्थगित या अगले दिन किया जा सकता है ।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।