विधान सभा के दो कर्मी सेवानिवृत्त

जयपुर, 28 दिसम्बर 2023
राजस्थान विधान सभा के दो कर्मी गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की ओर से उप निदेशक, जनसम्पर्क डॉ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने अनुभाग अधिकारी श्री संजय माथुर और लिपिक ग्रेड प्रथम श्री गोकुल चन्द वर्मा को अधिवार्षिकी आयु प्राप्त होने पर साफा व माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किये।
इस अवसर पर आयोजित उक्त दोनो कर्मियों के सेवानिवृत्ति समारोह में विभिन्न संघो और विधानसभा की एस.बी.आई. शाखा द्वारा भी विदाई दी गई। राजस्थान विधान सभा सचिवालय कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड, जयपुर द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को बचत का चौक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री लक्ष्मीकान्त और विधानसभा के उप सचिव (सामान्य) श्री रघुवीर सिंह ने भी दोनों कर्मियों का अभिनन्दन किया। इस मौके पर विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।