विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

बंटवारा दो देशों का नहीं बल्कि परिवारों और रिश्तों का भी हुआः धनखड़

दस लाख बेकसूर लोगों की मौत और डेढ़ करोड़ लोगों को विस्थापित होना पड़ा

कांग्रेस द्वारा किए गए देश के विभाजन के  पाप को जनता कभी भी  माफ नहीं करेगी  — बोले धनखड़

चंडीगढ़, 14 अगस्त 2025

आजादी के समय बंटवारा दो देशों का नहीं बल्कि लाखों  परिवारों और रिश्तों का हुआ। कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनके परिवार के कई लोग यहां आ गए,  तो कुछ वहीं रहे गए या अकारण मार दिए गए।  भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश के लाखों लोगों ने मां भारती की गुलामी की बेड़ियां काटने के लिए अपना बलिदान दिया। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने एक परिवार की सत्ता लालसा पूरी करने के लिए देश के दो टुकड़े कर दिए। इसका असली खामियाजा लाखों बेकसूर  लोगों ने अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा। माताओं और बहनों ने असहनीय पीड़ा झेली, हंसते खेलते परिवार बिखर गए।  देश के विभाजन का पाप कांग्रेस ने किया है,इसके लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेगी। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी कार्यालय में विभाजन विभीषिका पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने विभाजन विभीषिका के पीड़ितों को भी सम्मानित किया।
औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमें विभाजन के साथ 10 लाख बेकसूर लोगों की मौत और डेढ़ करोड़ लोगों के शरणार्थी बनने की कीमत पर आजादी मिली थी। उस समय कांग्रेस के नेताओं ने भले ही कुछ आश्वासन दिए हों, लेकिन उनके सामने ही यह सब हुआ। वह खुद सुरक्षित हुए लेकिन बड़ी संख्या में मासूम लोग मारे गए।

धनखड़ ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस   के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में घोषणा की थी कि हर साल 14 अगस्त को ’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।

हमारी सरकार ने लाखों लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में ’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया । यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करता है, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत करता है। चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया।