वीरेन्द्र कंवर ने एमसी पार्क में विक्रय स्टाॅल का किया अवलोकन

VIRENDER KANWAR
Special Gram Sabha on April 24 under Kisan Credit Card Campaign: Virender Kanwar
वीरेन्द्र कंवर ने एमसी पार्क में विक्रय स्टाॅल का किया अवलोकन
हस्त निर्मित उत्पादों विशेषकर बांस से बनी राखियों की खूब सराहना की
ऊना, 17 अगस्त 2021 ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज जिला मुख्यालय स्थित एमसी पार्क में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय स्टाॅल का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की। इस विक्रय स्टाल पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनीं बांस की राखियों को देखकर वीरेन्द्र कंवर बेहद उत्साहित व प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि बांस से निर्मित राखियों के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के प्रयोग को प्रोत्साहन मिलेगा और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को इन उत्पादों की बिक्री से निश्चित आय प्राप्त होगी। इस दौरान डीसी राघव शर्मा और एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा ने मंत्री वीरेन्द्र कंवर को स्वयं स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर और असहाय महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना का शुभारंभ किया गया जिसे हिमाचल प्रदेश मंे भी लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के साथ महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, ऊना की सहायता से उन्हें हस्त निर्मित उत्पादों को उत्पादित करने के लिए प्रोत्साहित करने के सफल प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल 1857 स्वयं सहायता समूह हैं जिनमें विकास खंड बंगाणा के 336, अंब में 283, गगरेट के 237, हरोली के 684 और ऊना के 317 स्वयं सहायता समूह शामिल हैं। विभिन्न विकास खंडों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रेरित होकर कई तरह के खाद्य पदार्थों को सामूहिक रुप से उत्पादित किया जा रहा है।
वीरेन्द्र कंवर ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए हिम ईरा के नाम से दैनिक एवं साप्ताहिक विक्रय केन्द्र खोले गए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को मार्किट की सुविधा मिल सके, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हर विकास खंड में शक्ति जन सुविधा केन्द्र खोलने के सफल प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने बताया कि स्वयं सहायता समहों के उत्पादों को सोमभद्रा चिन्ह से बेचने के लिए एमसी पार्क में 10 अगस्त, 2021 को इस विक्रय स्टाल का शुभारंभ किया गया था। यह विक्रय मेला 22 अगस्त रक्षाबंधन वाले दिन तक जारी रहेगा। इस अवधि के दौरान 16 अगस्त से 22 अगस्त तक रक्षाबंधन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमंे बांस से बनी आकर्षक राखियां विशेष तौर पर बेची जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विक्रय स्टाॅल पर प्रतिदिन लगभग दस हजार रुपये लागत के उत्पादों की बिक्री हो रही है।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, बीडीओ ऊना रमनवीर सिंह चैहान व बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार भी उपस्थित रहे।