शहरी क्षेत्र को वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए मैदान में डटे कोरोना योद्घा सफाई कर्मी:

डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश, कोरोना योद्घा बनकर नागरिकों को बचाने का कर्तव्य निभा रहे है सफाई कर्मी
कुरुक्षेत्र 12 मई,2021  कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर, पिहोवा, इस्माईलाबाद, शाहबाद, लाडवा शहरी क्षेत्र को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए कोरोना योद्घा, सफाई कर्मचारी और दरोगा मैदान में डटे हुए है। ये कोरोना योद्घा सफाई कर्मचारी शहरी क्षेत्र को सेनिटाईज करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था पर पुरा फोकस रखे हुए है। इन कोरोना योद्घाओं का उत्साहवर्धन लगातार जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया कर रहे है। इन कर्मचारियों को सेनिटाईजेशन कार्य में तेजी लाने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
कुरुक्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर पालिकाओं और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, दरोगा और अधिकारी गण फील्ड में उतर चुके है। इस समय सभी का लक्ष्य है कि कुरुक्षेत्र जिले को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाई जाए, यह तभी सम्भव होगा जब सभी लोग कोविड-19 के नियमों की पालना करेंगे और शहर को स्वच्छ बनाएंगे। जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने सभी नगर पालिकाओं के सचिव और नगर परिषद के अधिकारियों को दिशा-निदेश जारी किए है कि थानेसर, पिहोवा, इस्माईलाबाद, लाडवा, शाहबाद के सभी वार्डों योजनाबद्घ तरीके से सेनिटाईजेशन और साफ सफाई का कार्य किया जाए। इस कठिन समय में इस कार्य को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी में रखा गया है, इसलिए सभी सफाई कर्मचारियों को अपनी डयूटी को ओर अधिक जिम्मेवारी से करने की जरुरत है। इन आदेशों के बाद सभी नगरपालिकाओं और नगर परिषद में युद्घस्तर पर सेनिटाईजेशन का कार्य शुरु हो चुका है। सफाई कर्मचारी, दरोगा घर-घर जाकर सेनिटाईजेशन का कार्य कर रहे है। इस कार्य में लोगों को भी सफाई कर्मचारियों का सहयोग करने की जरुरत होगी ताकि सेनिटाईजेशन का कार्य अच्छे तरीके से किया जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थय की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। इस लिए सभी लॉकडाउन के निर्देर्शो की पालना अवश्य करे। कोरोना के संक्रमण की चैन को तोडऩे व आमजन के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ही प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है और यह आमजन के लाभकारी सिद्घ होगा। लोग इस लॉकडाउन में सहयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।