शिविर लगाकर परिवहन विभाग द्वारा बनाया जा रहा लायसेंस

– जिले में ब्लॉक स्पॉट का किया जाएगा चिन्हांकन

– परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों 26 और 27 को दिया जाएगा प्रशिक्षण

राजनांदगांव 23 जनवरी 2024

जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी और 27 जनवरी 2024 को परिवहन अधिकारी कार्यालय में वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ लर्निंग लायसेंस भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के ब्लॉक स्पॉट का चिन्हांकन यातायात विभाग, परिवहन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी जनसामान्य से गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत लायसेंस कैम्प का आयोजन परिवहन विभाग द्वारा किया गया। यह कैम्प एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। इस कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने लायसेंस बनाया। शिविर में वाहन चालक और कन्डेक्टर का भी लायसेंस बनाया जा रहा है।
क्रमांक 118 – प्रवीण ——————–