धान की खरीद शुरू हो गई है, अब विपक्ष से कहे कोई और बहाना ढूंढे, अब उनका झूठ नहीं बिकेगा : धनखड़
चंडीगढ़, 26 सितम्बर 2020
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने धान की खरीद को हरी झंडी देने पर केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आज से केंद्र सरकार ने धान की खरीद की अनुमति देकर विपक्ष के मनसूबों पर पानी फेर दिया l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती है कि सही समय पर खरीफ की इस फसल की खरीद शुरू हो गई l गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शनिवार को ही राज्य सरकारों के लिए 26 सितम्बर से धान की खरीद करने के निर्देश जारी कर दिए l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्र और प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए ये बात कही l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश में किसानों के नाम पर केवल राजनितिक रोटियां सकने वाले दलों के झूठ का घड़ा मोदी जी ने एक ही वार में फोड़ दिया l अब अपनी राजनीति को बचाए रखने के लिए कोई और बहाना ढूंढे l धान की खरीद के निर्देश जारी होते ही देश के किसानों के सामने कांग्रेस समेत उन सभी दलों की सच्चाई सामने आ गई जो किसानों को जाकर बरगलाते थे कि मंडियां बंद होने जा रही है, होलै-होलै सब ख़त्म करेंगे l पर अब तो होलै-होलै कांग्रेस ख़त्म होती नजर आ रही है l उन्होंने कहा ना मंडी ख़त्म होगी, ना एम एस पी, किसानों की फसल की खरीद हर साल यूँ ही होती रहेगी l देश में अब किसान का माल तो बिकेगा और एम एस पी पे बिकेगा, पर कांग्रेस का झूठ नहीं बिकेगा l केंद्र द्वारा आगामी रबी की फसलों के एम एस पी में बढ़ोतरी करने और समय पर धान की फसल की खरीद शुरू करने से कांग्रेस और कृषि विधेयकों का विरोध करने वाले नेताओं के पास अब कोई उत्तर नहीं है l

English






