श्रम राज्य मंत्री की केन्द्रीय श्रम संगठनों के साथ बैठक श्रमिकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश

जयपुर, 23 जून। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में विभिन्न केंद्रीय श्रम संगठनों के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बुधवार को सचिवालय में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्रम राज्य मंत्री ने श्रम संगठनों द्वारा दिये गये सुझावों के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि श्रम संगठनों के सुझावों की पालना की जाए तथा श्रमिकों के सभी प्रकार की शिकायतों एवं विवादों का त्वरित निस्तारण किया जाये।
बैठक में श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि उद्योगों में श्रमिकों की सेवा मुक्ति तथा वेतन भुगतान नहीं किये जाने संबंधी प्रकरणों की सुनवाई के दौरान प्रबंधन बार-बार बुलाए जाने के बावजूद भी उपस्थित नहीं होता है। इस संबंध में विभाग को प्रभावी कार्यवाही कर समय पर श्रमिकों के प्रकरणों का निस्तारण करना चाहिए। श्रम संगठनों द्वारा न्यूनतम मजदूरी के पुनरीक्षण के संबंध में एक त्रिपक्षीय कमेटी गठित कर व्यापक विचार विमर्श के उपरान्त न्यूनतम मजदूरी निर्धारण की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। भारत सरकार द्वारा बनायी गयी श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) की जानकारी सभी श्रम संगठनों के साथ साझा की जाये।
बैठक में सचिव, श्रम एवं नियोजन श्री नीरज के. पवन, श्रम आयुक्त, श्री प्रतीक झांझडिय़ा, एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

——